जाम की समस्या से निपटने के लिए चलाया अभियान

बुधवार को बीआरओ ने पुलिस प्रशासन एवं व्यापार मंडल के सहयोग से यहां अतिक्रमण हटाओ एवं मरम्मत अभियान चलाया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक से लेकर जोगत रोड तक हाईवे के किनारे फैली निर्माण सामग्री को हटाने के साथ ही सड़क में जगह-जगह गड्ढों को भरा गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण से पूरी जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद नौटियाल ने सभी व्यापारियों से सड़क पर सामान नहीं रखने की अपील की। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष शूरवीर रांगड़, कमल नेगी, ओमप्रकाश, राम सिंह अग्रवाल, सूरज डंगवाल आदि मौजूद रहे।