कर्तव्य पालन का मिला इनाम

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन शुक्रवार को पवेलियन ग्राउंड में होगा। अंतिम दिन विभिन्न स्कूलाें के छात्र और छात्राएं सड़क सुरक्षा रैली निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे। बेहतर ड्यूटी करने पर बृहस्पतिवार को 21 ट्रैफिक पुलिसकर्मियाें और सिविल डिफेंस के दो पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने इन पुलिसकर्मियाें को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्हाेंने कहा कि ऐसे ही पुलिसकर्मियाें की बदौलत राजधानी का ट्रैफिक बेहतर ढंग से संचालित हो रहा है। डीआईजी जोशी ने पुलिस आफिस में आयोजित कार्यक्रम में यातायात कार्यों में विशेष योगदान देने वाले सीपीयू के उप निरीक्षक संजीव त्यागी, सुनील सती, डालनवाला कोतवाली के हेड कांस्टेबल पिताम्बर दत्त कोठियाल, नेहरू कॉलोनी थाने के कांस्टेबल विक्रम बंगारी, राजपुर थाने के कांस्टेबल अंकुल व अनिल, कैंट कोतवाली की कांस्टेबल गीता, प्रेमनगर थाने के कांस्टेबल सुबोध, पटेलनगर कोतवाली के सिपाही आशीष नेगी, क्लेमेंटटाउन थाने के सिपाही गौरव कुमार, शहर कोतवाली के कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, सीपीयू के कांस्टेबल वसीम खान, विजय रतूडी, अजित कुमार, अजय चौधरी, जयवीर, यातायात पुलिस में महिला कांस्टेबल सुमन, होमगार्ड पीयूष कुमार, हुकम सिंह, सिविल डिफेंस के प्रभागीय वार्डन उमेश्वर सिंह रावत और पोस्ट वार्डन आलम सिंह रावत को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।